State
सड़क दुर्घटना में न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौत
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में 31 वर्षीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौत हो गई और एक वकील घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिल सिंगला पठानकोट में कार्यरत थे। वह अपने वकील दोस्त के साथ शहर में एक शादी में शिरकत करने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि उनकी कार खंभे से जाकर टकरा गई थी। दुर्घटना में सिंगला की मौत हो गई जबकि वकील को गंभीर चोटें आयी हैं। पुलिस ने बताया कि वकील को मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।