जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग पर केराकत तिराहा स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट के पास शादी समारोह से वापस लौट रहे दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी है।
पुलिस के अनुसार जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव निवासी शिवजीत (30) पुत्र लालचंद और सुजीत (26) पुत्र सुरेश आजमगढ़ से किसी शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे, शनिवार की देर रात प्रसाद इंस्टीट्यूट के पास केराकत तिराहे पर जौनपुर से केराकत की तरफ जा रहे ट्रक में उनकी बाइक से सीधे टक्कर हो गई।
बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहने थे, ट्रक से टकराने के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुजीत की सांसें चलती देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उसे भी चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।(वार्ता)