गुरुग्राम । कोरोना वायरस की दूसरी लहर मे पूरी दुनियां में कोहराम मचाया हुआ है। कोरोना रोकथान की वैक्सीनेशन को लेकर हर जगह कैंप लगाए जा रहे है, तांकि सबको इस भयानक महामारी से बचाया जा सके। हरियाणा गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती चंडीगढ़ के मूल निवासी 84 वर्षीय मोहब्बत सिंह को एंटीबाडी कॉकटेल ड्रग (मोनोक्नोनल एंटीबाडी थेरेपी) दी गई है। वह देश के पहले मरीज हैं जिन्हें यह ड्रग दी गई है। मेदांता अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि यह वही दवा है, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना संक्रमित होने पर दी गई थी।
दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को भारत में इस एंटीबाडी काकटेल को लांच करने की घोषणा की थी। 59,750 रुपये प्रति डोज वाली यह दवा कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज को दी जाती है। बताया गया है कि मोहब्बत सिंह पांच दिन से मेदांता अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। वह कुछ समय पहले ही अपने बेटे के पास यहां रहने आए थे। अस्पताल के डाक्टरों की ओर से कहा गया है कि यह ड्रग मरीज के शरीर में तेजी से एंटीबाडी बनती है, जो शरीर में संक्रमण को कम करती है। इससे मौत का खतरा भी 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है।