Crime

गाजीपुर:गोकशी मे लिप्त अभियुक्तों की 5 करोङ 20 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति कुर्क

गाजीपुर। गोकशी में लिप्त अभियुक्तों के ऊपर गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों की संयुक्त रूप से कुल 5 करोङ 20 लाख 70 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है।

बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर / विवेचक थाना गहमर जनपद गाजीपुर की आख्या दिनांक 27 सितम्बर 2022 को प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा दिनांक 28 सितम्बर 2022 की गयी संस्तुति पर अभियुक्तों अकील कुरैशी उर्फ मु. अकील अजहर पुत्र साबिर कुरैशी निवासी, कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, गफफार कुरैशी पुत्र स्व. जब्बार कुरैशी निवासी ग्राम कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर एवं वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी पुत्र माजिद कुरैशी निवासी कसाई (कानूनगो) मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर द्वारा गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने, अपने स्वयं तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्यों तथा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से अचल बेनामी सम्पत्ति अर्जित किया है।अभियुक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों तथा समाज विरोधी किया-कलाप में संलिप्त होने के पूर्व न तो उसके पास इतनी पैतृक सम्पत्ति थी और न ही कोई आय का स्रोत ही था जिससे निम्न बेनामी अचल सम्पत्ति एकत्र की जा सकी हो।

अभियुक्त अकील कुरैशी उर्फ मु० अकील अजहर पुत्र साबिर कुरैशी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को अपने और अपने भाई आरिफ विकार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-47स, रकबा 0.096 हेक्टेयर (960 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत रुपया बहत्तर लाख रूपये निर्धारित किया गया। वहीं अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से बेनामी सम्पत्ति के रूप में दिनांक 17 जुलाई 2018 को अपने बहनोई जुबेर कुरैशी व बहनोई के सगे भाई एकराम कुरैशी पुत्रगण स्व० हाफिज कुरैशी निवासी ग्राम डुमरी पोस्ट कबिलासपुर जिला कैमूर बिहार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-45, 46, 33, 34 में कुल रक्चा 633.3 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति क्रय की गयी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत सैतालिस लाख उन्चास हजार सात सौ पचास रूपये निर्धारित किया गया‌।

इसके साथ ही अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से बेनामी सम्पत्ति के रूप में दिनांक 28नवम्वर 2017 को अपने सहयोगी समीर, शैफ के पिता वाजिद पुत्र स्व0 सरदार कुरैशी के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-53 में कुल रकबा 11 घूर (69.663 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत पाँच लाख बाईस हजार चार सौ पचास रूपये निर्धारित किया गया और अपराध से अर्जित धन से बेनामी सम्पत्ति के रूप में दिनांक 07 जनवरी 2011 को अपने सहयोगी मकनू कुरैशी, सरवर कुरैशी, नाज कुरैशी के सगे भाई एकलाख कुरैशी पुत्र बेलाल कुरैशी के नाम से मौजा लोदीपुर खास तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-85/1 में कुल रकबा 01 विस्वा ( 126.66 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत नौ लाख उन्चास हजार नौ सौ पचास रूपये निर्धारित किया गया। वहीं 21 मार्च 2014 को अपने सहयोगी मकनू कुरैशी, सरवर कुरैशी, नाज कुरैशी की माता कुरैशा बेगम पत्नी बेलाल कुरैशी के नाम से मौजा लोदीपुर खास तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-85/1 में कुल रकबा 17.64 धूर ( 111.71 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी है सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत आठ लाख सैतीस हजार आठ सौ पचीस रूपये निर्धारित किया गया है।

उपरोक्त कुल सम्पत्ति की कीमत 4 करोड़, 19 लाख, 70 हजार रुपए बताई गई है।दूसरे अभियुक्त गफफार कुरैशी की मौजा राजपुर आ0सं0 47सं0 में रकबा दो विस्वा यानि 253.32 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति क्रय की गयी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत अठ्ठारह लाख निन्यानबे हजार नौ सौ रूपया निन्यानबे हजार नौ सौ निर्धारित किया गया। संपत्ति की वर्तमान कीमत 55 लाख रुपए है।तीसरे अभियुक्त वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से दिनांक 12 फरवरी 2021 को अपने नाम से मौजा लोदीपुर खास तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-49 रक्बा 138.25 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति क्रय की गयी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत दस लाख छत्तीस हजार आठ सौ पचहत्तर रूपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से दिनांक 11 अगस्त 2020 को अपने भाई जाहिद अली पुत्र माजिद अली के नाम से मौजा लोदीपुर खास तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-44 रकबा 10 घूर (63.33 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस सम्पत्ति की मालियत चार लाख चौहत्तर हजार नौ सौ पचहत्तर रूपये निर्धारित किया गया है। संपत्ति की वर्तमान कीमत 46 लाख रुपए है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button