Varanasi

हर बने हरी ने मनाई जन्माष्टमी

महंत आवास पर बाबा की चल प्रतिमा की सजाई झांकी

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी के आवास पर श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर 30 अगस्त को प्रभु की भव्य झांकी सजाई गई। जिसने बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा को श्रीहरि का श्रीकृष्ण स्वरूप दिया गया। डा. तिवारी ने बताया कि महंत परिवार की परंपरा अनुसार हर-हरी श्रृंगार कर झुलनोत्सव किया गया। भगवान श्रीकृष्ण स्वरूप की झृले पर झांकी सजाई । टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर सायंकाल विविध धार्मिक अनुष्ठान पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा संपादित किया गया। श्रावण पूर्णिमा पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के झूलनोत्सव की लोक परंपरा के निर्वाह के बाद भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर महंत आवास मे विशेष श्रृंगार व पुजन किया गया। महंत परिवार के सदस्यों ने बाबा को सिंहासन पर विराजमान कराया । महंत डा. कुलपति तिवारी ने हर (बाबा) बने हरी की आरती उतारी। इसके उपरांत भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आराधना सिंह एवं स्नेहा अवस्थी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए जाएंगे। रात्रि बारह बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button