- कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा से करोंड़ों की संख्या में संगम आये श्रद्धालु
- श्रद्धालुओं का कहना है कि सोशल मीडिया की अफवाहे निकली पूरी तरह झूठ
महाकुम्भ नगर। सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ में आज करोंड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी का अमृत स्नान किया। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा के साथ प्रदेश के अलग-अलग शहरों से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से प्रयागराज आकर पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। दो से तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय कर के श्रद्धालु संगम में अमृत स्नान करने आ रहे हैं। उनका कहना है कि महाकुम्भ का इतना विशाल और भव्य आयोजन उन्होंने इससे पहले नहीं देखा है, सभी श्रद्धालु सुगम और सुव्यवस्थित संगम स्नान कर यूपी की योगी सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को श्रद्धालुओं ने बताया पूरी तरह झूठ बताया।
महाकुम्भ में प्रशासन व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट हैं श्रद्धालु
महाकुम्भ में आज बंसत पंचमी का अमृत स्नान हो रहा है। करोंड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से प्रयागराज आ रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर स्वंय को धन्य महसूस कर रहे हैं। महाकुम्भ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान का विशेष महत्व है। प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान के साथ संगम स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुम्भ को लेकर सोशल मीडिया में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वो पूरी तरह निराधार हैं। प्रशासन की व्यवस्था और महाकुम्भ का दिव्य भव्य आयोजन अविस्मरणीय है। कर्नाटक के हुबली से आये रवि का कहना है कि महाकुम्भ में सभी व्यवस्थायें बहुत अच्छी हैं हम लोगों को स्नान करने में किसी तरह की दिक्कत का समाना नहीं करना पड़ा। उनके साथ ही आये आर. टकसाले का कहना है कि महाकुम्भ का उनका अनुभव यादगार है वो अखाड़ों का अमृत स्नान देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की अफवाहों को बताया पूरी तरह झूठ
मुंबई, महाराष्ट्र से आये आदित्य शुक्ला का कहना है कि वो तीन हजार किलोमीटर दूर से संगम स्नान करने आये हैं, महाकुम्भ में सभी व्यवस्थायें बहुत ही अच्छी हैं संगम तट तक पहुंचने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। इतने ज्यादा लोंगो की व्यवस्था करना और इतना बड़ा आयोजन करवाना अपने आप में अद्भुत है। हम लोग सीएम योगी के शुक्रगुजार है कि उनकी वजह से सनातन का ऐसा दिव्य भव्य महाकुम्भ देखने को मिला। परिवार के साथ महाराष्ट्र से ही आये सहदेव जी का कहना है महाकुम्भ की व्यवस्था दिव्य और भव्य है। हम अपने पूरे परिवार के साथ आये हैं मेरे साथ मेरा 9 साल का बेटा भी संगम स्नान करने आया है। हमें संगम स्नान करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई, पुलिस प्रशासन के लोगों का व्यवहार भी सहयोगी है। लखनऊ से आए विवेक रस्तोगी का कहना है कि व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है लोगों आसानी से संगम में स्नान कर रहे हैं। सोशल मीडिया में जो अफवाहें फैलाई जा रही है पूरी तरह गलत हैं यहां संगम में करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं किसी तरह की कोई अव्यवस्था और परेशानी नहीं है।
बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व से शुरू हुई वैष्णव अखाड़ों की अद्भुत अग्नि स्नान साधना