Varanasi

महाकुंभ में वैश्विक समागम आस्था व विश्वास का प्रमाण :लक्ष्मण आचार्य

सामाजिक समरसता के पावन पर्व मकर संक्रांति पर असम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य का प्रबुद्धजनों ने किया सम्मान

  • महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य ने प्रबुद्ध जनों के साथ खाई खिचड़ी

वाराणसी : सामाजिक समरसता के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का प्रबुद्धजनों ने नागपुर वाटिका, अस्सी पर सम्मान किया। इस अवसर पर महामहिम ने प्रबुद्धजनों के साथ पारंपरिक खिचड़ी खाई और देश की सांस्कृतिक समृद्धि पर प्रकाश डाला।महाकुंभ पर बोलते हुए महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि 144 वर्षों बाद प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में दुनियाभर से लोगों का आना देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “एक साथ इतना बड़ा सांस्कृतिक एकत्रिकरण दुनिया में कहीं नहीं हुआ। यह सनातन व भारत के प्रति बढ़ती आस्था और विश्वास का प्रमाण है।”

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भव्य और स्वच्छ महाकुंभ के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने इसे सांस्कृतिक जागरण की पुनर्बेला का दिव्य स्वरूप बताया और कहा कि इतने सुंदर वातावरण में करोड़ों श्रद्धालुओं का एकत्रित होना भारतीय संस्कृति की शक्ति को दर्शाता है। कार्यक्रम का समापन महामहिम के सामाजिक समरसता और भारतीय संस्कृति की महत्ता पर दिए गए प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ।

कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति

महामहिम का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधान परिषद सदस्य केदार नाथ सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महापौर अशोक तिवारी, सांसद साधना सिंह, विधान परिषद सदस्य जयपाल सिंह, पूर्व विधायक जौनपुर सुरेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, चेतनारायण सिंह, रामगोपाल मोहले, अशोक पांडेय, संजय राय, नागेंद्र रघुवंशी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,सुरेन्द्र पटेल,संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, आत्मा विश्वेश्वर आदि शामिल रहे।

हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार स्वागत

असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में दिलीप पटेल, नागेंद्र रघुवंशी, सुरेश सिंह, सुरेन्द्र पटेल,अशोक राय, अवधेश सिंह सारथी, अमित पटेल रिंकू, पुष्पराज सिंह, मधुकर किशोर पांडेय, शैलेश पांडेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम चरण 3 के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया

मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना, युद्धस्तर पर करें तैयारी: मुख्यमंत्री

महाकुम्भ:21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान गुरुवार को संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button