लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती मिली मृत ,पुलिस ने प्रेमी युवक को हिरासत में लिया
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के कमरे से बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। युवती का गला दबाकर हत्या करना बताया जा रहा है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर बाद पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि युवती एक युवक के साथ लिव -इन- रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना के बाद युवती के साथ में रहने वाले युवक ने स्वयं को सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उसी युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या की है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि कहीं वह गर्भवती तो नहीं थी। पुलिस के अनुसार जीवन बसेरा अपार्टमेंट में 22 वर्षीय मारिया नामक युवती जिसका शव मिला है वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। यहाँ वह लिव इन रिलेशनशिप में अभिषेक नामक युवक के साथ रह रही थी। अभिषेक ने बताया कि देर रात मारिया के साथ विवाद हुआ और वह शोर मचाने लगी। इसके बाद उसका गला दबा दिया। रात में ही अभिषेक ने थाने पहुंचकर सूचना दी, लेकिन उसका कहना है कि उसे यह नहीं मालूम था कि युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने भादवि 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।