कन्नौज में ट्रकों में टक्कर,चार मरे
कन्नौज : उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के दो ट्रकों की भिड़ंत में चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर क्षेत्र के जुनेदपुर कट के पास सुबह छह बजे एक खड़े ट्रक में दूसरा ट्रक घुस गया। तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक पर सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है।
सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी।उधर हादसे के बाद क्रेन मंगवा कर पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हाइवे से हटवाकर टोल प्लाजा के पास खड़े करवा दिए। जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी। (वार्ता)