Crime

आजमगढ़ में सड़क हादसा,तीन मरे चार घायल

गुंटूर में एपीएसआरटीसी बस और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में महाकुंभ से वापस आ रहे नेपाल देश के श्रद्धालुओं की एक कार सोमवार सुबह डिवाइडर में टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी हताहत नेपाल देश के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी हैं। यह सभी 15 फरवरी को नेपाल से प्रयागराज में स्नान करने गए थे और स्नान करके आज वापस हो रहे थे कि आजमगढ़- वाराणसी राजमार्ग पर यह हादसा हो गया।मृतकों की पहचान दीपा (35),इनके पति गनेश (45) और गंगा (40) के तौर पर की गयी है। घायलों में ऋतिक दूबे (21) ,कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25) और शुभम पोखराल (22) को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना माना गया है।

गुंटूर में एपीएसआरटीसी बस और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत

गुंटूर जिले में आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस और एक ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।यह हादसा गुंटूर जिले के चेब्रोलू मंडल इलाके में हुआ। पुलिस ने कहा कि 10 कृषि श्रमिक ऑटो रिक्शा में काम के लिए एक खेत में जा रहे थे।वाहन नाराकोडुरु-बुदमपाडु रोड पर पल्लेवेलुगु आरटीसी बस से टकरा गया, जिसमें अल्लमशेट्टी अरुणा, कुर्रा नाचरम्मा और थोटा सीतारमुलु की मौत हो गई। मृतक सिद्दापल्ली गांव का रहने वाले थे। घायलों को गुंटूर के जीजीएच में भर्ती कराया गया।(वार्ता)

गौहरपुर नेशनल हाईवे पर बस दुर्घटना, 2 की मौत

दूसरा हादसा प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में गौहरपुर नेशनल हाईवे पर ढाबे के पास हुई। बिहार के रोहतास से श्रद्धालुओं से भरी एक बस महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थी। बस में 35 यात्री सवार थे। देर रात करीब 12 बजे हाईवे पर एक खराब ट्रेलर खड़ा था, जिससे बचने के लिए एक अन्य ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रही बस ट्रेलर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कार-कंटेनर की टक्कर में तीन मरे,दो घायल

प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने दिखाया भारत का पोटेंशियल : मुख्यमंत्री

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button