Breaking News

डूब क्षेत्र को खाली कराकर, बांध को समय से करें पूरा- कमिश्नर

नवागत कमिश्नर ने कनहर परियोजना का लिया जायजा,दिये निर्देश

दुद्धी,सोनभद्र : राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार कनहर सिंचाई परियोजना का स्थलीय जायजा लेने शनिवार को दोपहर बाद मंडलायुक्त डॉ मुथु कुमार स्वामी बी अमवार पहुंचे| जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के मौजूदगी में परियोजना के अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर कई अहम बिन्दुओं को लेकर चर्चा की| इसके साथ ही वे जिला प्रशासन के साथ ही विभागीय अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे इस बहू प्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी परियोजना के आड़े आ रही सभी बाधाओं को यथाशीघ्र दूर कर उसके निर्माण में गति प्रदान करे|

news

करीब चार घंटे के अमवार प्रवास के दौरान मंडलायुक्त को अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार एवं सीमांत अग्रवाल ने परियोजना निर्माण के आड़े आ रही बाधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि कनहर डूब क्षेत्र को अब खाली कराना नितांत आवश्यक है| इसके लिए डूब क्षेत्र में अब तक चिन्हित किये गए लगभग नब्बे फिसद से अधिक विस्थापितों को विस्थापन पैकेज आदि का लाभ दिया जा चुका है| जो बचे है,उनके भी समस्याओं का निराकरण कर पैकेज के तहत तय धनराशी एवं आवासीय भूखंड दिए जाने का सिलसिला जारी है| आगामी जून माह में डूब क्षेत्र के समुद्र तल से 251 मीटर लेवल तक पानी भर जाएगा| जिससे कई लोगों का घर डूब जाएगा|

news

इसके अलावा फिल्ड हास्टल में रखे माडल के जरिये समूचे परियोजना की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,टीएन झा एवं कार्यदायी संस्था के एजीएम संजीव कुमार ने परियोजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों की रूप रेखा बताई| इसके साथ ही मंडलायुक्त,जिलाधिकारी निर्माणाधीन मुख्य बाँध के ऊपर जाकर परियोजना के निर्माण कार्यों का जायजा लिया| इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह,परियोजना के नोडल के मुसरत अली,अधिशासी अभियंता वीर बहादुर,सैयद मोइनिद्दीन,रामआशीष,आशुतोष मिश्रा,रवि श्रीवास्तव,सत्यनारायण राजू आदि लोग उपस्थित रहे|

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button