
जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर काशी में उत्साह, गंगा आरती में दिखा नजारा
वाराणसी । आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिलने पर धर्म नगरी काशी में उत्साह का माहौल है। शुक्रवार शाम इसका नजारा गंगा तट पर दिखा। भारत को जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता मिलने पर दशाश्वमेध घाट पर विशेष गंगा आरती की गई।
विश्व प्रसिद्ध सायंकालीन गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि के अगुवाई में माँ गंगा के तट पर दीपों से जी -20 लिख कर दीप दान कर शिखर सम्मेलन के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते रुतबे से गदगद काशी वासियों ने धार्मिक तरीके से उत्साह जताया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने कहा कि भारत ऐसे ही विश्व पटल पर निरंतर आगे बढ़े यहीं मां गंगा से कामना है। सुशांत मिश्र ने बताया कि मां गंगा की आरती को देश के गौरवपूर्ण समय के लिए समर्पित किया गया। दीपदान में घाट पर देश विदेश से आए पर्यटक व स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल हुए।
बताते चले,इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी 20 की अध्यक्षता सौंपी थी। इस दौरान वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भारत की जी-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की जी-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा। अगले साल जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन होगा। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कई खास आयोजन भी किए जाएंगे।(हि.स.)