
नारी एक शक्ति, एक प्रेरणा, एक उम्मीद है : अशोक
वाराणसी : अग्रवाल समाज की अग्रणी महिलाओं के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं की सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया गया। समाज सेवी अशोक जी अग्रवाल “सर्राफ” ने कहा कि नारी एक शक्ति, एक प्रेरणा, एक उम्मीद है। जहाँ नारी को सम्मान मिलेगा, वहाँ समाज आगे बढ़ेगा।
विचारक हरि मोहन साह ने अपनें व्यक्तव्य में कहा कि जब महिलाएं सुरक्षित और सशक्त होती हैं, तो समाज में स्थिरता और शांति स्थापित होती है। प्रमुख उद्ममी अशोक कुमार अग्रवाल “नाटी इमली” ने अपनें शब्दों में कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” समाज से जुड़ी डॉ. तन्वी अग्रवाल, डॉ.अनु अग्रवाल, डॉ. नीतू रंजन अग्रवाल, डॉ. ज्योति अग्रवाल, रजनी जैन, श्वेता सिंघल, एकता अग्रवाल, डॉ. अंजू जैन, श्रीमती लता रानी अग्रवाल, डॉ. आंचल अग्रवाल जैन, निधि जालान, अंजलि सर्राफ (बी.जे.पी), जया अग्रवाल, वर्षा जैन, श्रीमती मृदुला रानी अग्रवाल आदि का सम्मान हर्षपूर्वक वातावरण में अग्रबंधुओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। संयोजक मंडल में शशांक अग्रवाल, गरिमा टकसाली, ममता अग्रवाल, श्रुति जैन रहीं।
न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
युवाओं की प्रगति के रास्ते का हर बैरियर हटाएगी सरकार : मुख्यमंत्री