
संकल्प अन्नक्षेत्र :श्री संकटमोचन को खिचड़ी एवं फलाहार का भोग लगाया गया, श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद
वाराणसी : संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा शनिवार को चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को खिचड़ी एवं फलाहार का भोग लगाया गया। जिसके बाद संकल्प संस्था के सदस्यों द्वारा मां श्री अन्नपूर्णा एवं श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। जिन्होने पूरी श्रद्धा भाव से प्रसाद का पारण किया। प्रसाद वितरण में अशोक अग्रवाल (करोली डाइग्नोस्टिक) एवं श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
श्रीकाशी अग्रवाल समाज के उपसभापति अशोक अग्रवाल (करौली डायग्नोस्टिक) ने कहा कि काशी पर्वों का शहर है जहां हर दिन कोई न कोई पर्व एवं विशेष तिथि होती है और लोग स्नान ध्यान के लिए काशी आते हैं। जिसे ध्यान में रखकर संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा विगत 145 शनिवार से वितरित होने वाले खिचड़ी प्रसाद के साथ समय-समय पर तिथि एवं पर्वों के अनुकूल फलाहार, मिष्ठान, फल, जल सेवा आदि के वितरण की व्यवस्था की जाती है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, राजेन्द्र अग्रवाल (माड़ी वाले), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लास सेंटर), सन्तोष कुमार अग्रवाल (कर्ण घंटा), संजय अग्रवाल ‘‘गिरिराज’’, पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।
ऋण वितरण के लिए सभी 18 मंडलों में कैंप लगाए जाएंः मुख्यमंत्री
बारिश से पहले शहरों की जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत करने पर जुटी योगी सरकार
45 दिन का महाकुम्भ मेला, अयोध्या में पहुंचा करोड़ों श्रद्धालुओं का रेला