प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के निधन से उनकी सीटों पर चुनाव हुआ स्थगित
महरुपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशी को चाकू मारकर हत्या का प्रयास
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डोभी व रामनगर ब्लाक के प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के निधन के चलते दो सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से फिर से चुनाव तिथि घोषित होने के बाद चुनाव कराया जाएगा। अचानक प्रधान का चुनाव स्थगित होने से इन गांवों में चल रही चुनावी सरगर्मी में ठहराव सा आ गया है। जिले में तीन व चार अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन हुआ था। प्रत्याशियों में से डोभी ब्लाक के उमरी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी टूडी पुत्र मीनाक की मौत हो गई। जबकि रामनगर ब्लाक के राजापुर गांव में प्रधान पद की दावेदार किशोरी देवी पत्नी हरिनाथ यादव की मौत हो गई।
एक अन्य समाचार के अनुसार जफराबाद क्षेत्र के महरुपुर गांव में स्थित एक पेट्रोल टंकी के पास 12/13 अप्रैल की रात प्रधान पद के प्रत्याशी को बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। खबर मिली है कि मड़ैया गांव के निवासी दिनेश कुमार चौहान महरुपुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी है। वह अनुसूचित बस्ती से प्रचार कर के निकल रहे थे। जैसे ही वुडलैंड पेट्रोल टंकी के पीछे पहुंचे उसी समय एक बाइक से दो युवक आये। जब तक दिनेश कुछ समझ पाते उन लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनकी पीठ पर चार पांच जगह मारा गया। चाकू लगने के बाद दिनेश ने शोर मचाया।बदमाश बाइक लेकर भाग गए। लोग दिनेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह ने जांच पडताल शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सीसीटीवी कैमरे से पता लगा कि जिस प्रकार के लोगों के भागने की बात कही जा रही है वह नहीं दिखे। घटना संदिग्ध लग रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। अगर घटना को अंजाम दिये है तो वे पकड़े जायेगे।