
Crime
बलिया में साढ़ के हमले में बुजुर्ग की मौत
बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की शाम को दीप जलाने जा रहे एक बुजुर्ग की साढ़ के हमले से मौत हो गई ।पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के बस्ती बुजुर्ग गांव निवासी राज कुमार गुप्ता (87) रविवार की देर शाम दीपावली पर्व पर मंदिर में दीप जलाने जा रहे थे कि तभी रास्ते में एक साड़ ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें उठाकर पटक दिया, जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई । (वार्ता)