Crime

जौनपुर : सड़क दुर्घटनाओं में नौ श्रद्धालुओं की मौत,32 घायल

दूल्हे के भाई की कार डंपर में घुसी, 3 युवकों की मौत

जौनपुर :  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे सरोखनपुर अंडरपास के ऊपर वाराणसी लखनऊ हाईवे पर जौनपुर से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गयी। इस हादसे में घायल 11 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन महिलाएं एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। अन्य छह लोगों को सीएचसी बदलापुर से जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया है । मृतकों मं कांति देवी (60) और नितेश कुमार (20) की पहचान की जा चुकी है। सभी हताहत झारखंड के निवासी हैं।इस हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद भोर तीन बजे एक ट्रक ट्रेलर ने वाराणसी से अयोध्या जा रही बस को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में बस सवार लगभग 50 यात्रियों में से ड्राइवर मोनू सिंह निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली के अलावा दो महिलाओं की सीएससी बदलापुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि जिला अस्पताल में बस में सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है उसका नाम पता ज्ञात है। इस तरह इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है। बस में 26 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, जिनको सीएससी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया है।

घायलों में राधादेवी,गीतांजलि,तारा,कमलेश,मनसा, हरिश्चंद्र , मीना देवी, बबली,सुभाष ,दिनेश ,रंजीत ,दिनेश कुमार चौबे,कविता , हरिश्चंद्र , भगवान सिंह, मायावती, प्रेमचंद, किशोरी लाल, लक्ष्मी ,सुरेश,सुशीला देवी, सरस्वती देवी, आशीष, शकुंतला , सुशीला, रामवती और गीता शामिल हैं। सभी दिल्ली के रहने वाले हैं।घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये।

दूल्हे के भाई की कार डंपर में घुसी, 3 युवकों की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार आकाश के छोटे भाई विकास की शादी थी, कल मंडप था। मंडप के बाद देर रात आकाश राठौर (25), मंगल राठौर (26), उमेश राठौर, धीरज राठौर (20) और सुनील कार से कही जाने के लिए निकले थे। तभी मेहगांव क्षेत्र के बरहद के नजदीक उनकी तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े डंपर से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दूल्हे के भाई आकाश सहित मंगल और उमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।(वार्ता)

मां जानकी के मायके में महाकुम्भ का उल्लास,नेपाल के 50 लाख लोगों ने किया पवित्र स्नान

आधी आबादी की सहभागिता से प्रयागराज महाकुम्भ रच रहा है नया इतिहास

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button