
Crime
डंपर ने दो युवकों को रौंदा, मौत
औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक घर से टहलने को निकला था जबकि दूसरा बाइक से वापिस अपने गांव जा रहा था।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेला क्षेत्र के गांव पुरवा दुजे निवासी हरिओम (18) देर शाम करीब सात बजे अपने घर से बिधूना बेला मार्ग पर टहलने के लिए निकला था, जबकि कन्नौज जिले के ग्राम लुनजीपुर जनखत निवासी महेश चंद्र (24) अपना काम निपटा कर बाइक से अपने घर वापिस जा रहा था। दोनों युवक बिधूना बेला मार्ग पर कसहरी मोड़ के समीप पहुंचे थे कि बेला की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी।(वार्ता)