UP Live

दुद्धी नगर के वृहद पेयजल योजना को मिली शासन की हरी झंडी,धन आवंटित:कमलेश मोहन

कार्यदायी संस्था जल निगम ने निकाला 44 करोड़ का टेंडर

दुद्धी,सोनभद्र : नगर की बहुप्रतीक्षित 44 करोड़ की लागत वाली वृहद पेयजल योजना अमृत 2.0 को शासन की हरी झंडी मिलते ही कार्यदायी संस्था जल निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। इससे नगर पंचायत की पेयजल व्यवस्था आगामी पचासों वर्ष के लिए सुदृढ़ व व्यवस्थित हो जायेगी।

इस आशय की जानकारी  देते हुए चेयरमैन कमलेश मोहन ने बताया कि गर्मी के दिनों में हर वर्ष पेयजल की भीषण किल्लत व समस्या से नगरवासियों को होने वाली दिक्कत के मद्देनजर पिछले वर्ष मुख्यमंत्री  से मुलाकात कर लिखित अवगत कराया था। जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए, टीम गठित करके पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश एमडी जल निगम को दिये थे।करीब महीनों चले सर्वे के बाद कनहर बांध अमवार से पानी को लिफ्ट कर, ठेमा जलकल संस्थान दुद्धी फिल्टर प्लांट (डब्ल्यूटीपी) तक पहुंचाना और फिर नई पाईप लाइन के जरिये नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना शामिल है।

उन्होंने बताया कि लम्बे प्रयास के बाद सरकार ने इस योजना को हरी झंडी देते हुए, वित्त विभाग ने धन आवंटित कर स्वीकृति प्रदान कर दी है।जिसके अंतर्गत योजना को मूर्त रूप देने के लिए जल निगम ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए विभाग ने 28 अगस्त 2025 को टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर डालने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर और खोलने की तिथि 29 सितम्बर 2025 नियत है। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पेयजल के क्षेत्र में यह उपलब्धि नगरवासियों के लिए वरदान साबित होगी।

भोजपुरी सिनेमा का पतन: जहाँ कभी गूंजते थे बिरहा-भजन, वहाँ अब अश्लीलता का बोलबाला

7 सितंबर का ग्रहण : धार्मिक मान्यता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्योतिषीय प्रभावों के साथ सम्पूर्ण जानकारी

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button