डॉक्टर कांड:कलकत्ता हाईकोर्ट के वकीलों ने निकाला विरोध मार्च
कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकीलों ने नौ अगस्त को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में 31 वर्षीय महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए सोमवार को विशाल विरोध मार्च निकाला।विरोध मार्च में शामिल एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में व्याप्त अराजकता का मुकाबला करने का समय आ चुका है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एक बंगाली होने के नाते मुझे शर्म आती है और यह सभी के लिए और पूरे बंगाली समुदाय के लिए शर्म की बात है।
सफेद शर्ट, काला कोट, गले में काली टाई पहने वरिष्ठ बैरिस्टर, वरिष्ठ वकील और उनके सहायक कलकत्ता उच्च न्यायालय के चारों ओर घूम रहे थे, जिसमें महिला वकील मौन मार्च में सबसे आगे थीं।मध्य कोलकाता में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों डॉक्टरों ने राखी पहनकर सड़कों पर मार्च किया।इस बीच, हटाए गए प्रिंसिपल संदीप घोष आज चौथे दिन फिर से सीजीओ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों के सामने पेश हुए और उनसे पिछले तीन दिनों में लगभग 40 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है।डा. घोष ने कहा कि उन्होंने सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिये हैं।
कोलकाता कांड: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपडेट भेजने का दिया आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हर दो घंटे में कानून एवं व्यवस्था की अपडेट भेजने का आदेश दिया है। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इसका उद्देश्य कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या से उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित अशांति को रोकना है।गृह मंत्रालय ने 16 अगस्त को सभी राज्य पुलिस प्रमुखों को कानून और व्यवस्था के बारे में लगातार अपडेट देने का निर्देश जारी किया ताकि गृह मंत्रालय देश भर में स्थिति पर बारीकी से नजर रख सके। साथ ही सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर सके।(वार्ता)