UP Live

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी ने पूरे देश में बलिया को किया स्थापित

यूपी (बलिया): यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने पूरे देश में बलिया को स्थापित किया है। वे भले ही दिल्ली में रहते थे लेकिन उन्हें बलिया की हवाएं भी प्रिय थी। आज उनका सपना पूरा हो रहा है और उनके गांव में उच्चस्तरीय कैंसर अस्पताल का संचालन हो रहा है। जिससे बलिया, मऊ और आसपास के जनपद के लोगों को लाभ मिलेगा। वे बलिया जनपद के बेल्थरारोड में पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के पैतृक गांव इब्राहीमपट्टी में जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कैंसर इंस्टीट्यूट में अत्याधुनिक डायलिसिस इकाई का उद्घाटन किया और बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए अस्पताल के चिकित्सकों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने अस्पताल परिसर में ही आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल निदेशक डा. संजय सिंह ने बुके देकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। वे ठीक पौने 12 बजे इब्राहिमपट्टी पहुंचे और डेढ़ बजे तक यहां रहे। पूर्व पीएम के नाम से संचालित हास्पिटल में डिप्टी सीएम ने मौजूद चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा भी लिया और उसे सराहा।आयोजित समारोह में डिप्टी सीएम ने सरकार द्वारा दिए जा रहे निशुल्क चिकित्सकीय सुविधा की जानकारी दी और आमजन को स्वस्थ्य रहने के टिप्स भी दिए।

इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अस्पताल निदेशक डा. संजय सिंह, भाजपा गोरक्ष प्रांत के भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, राज्यसभा सासंद नीरज शेखर की पत्नी सुषमा सिंह, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी। बलिया डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार एवं एसपी विक्रांत वीर के देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

डिप्टी सीएम ब्रजेश ठाकुर ने कहा राहुल गांधी मनोविकार के शिकार, उन्हें विपश्यना में जाना चाहिए

बलिया: बेल्थरारोड तहसील के इब्राहीमपट्टी अस्पताल में आयोजित समारोह के बाद गुरुवार को देश बजे पत्रकारों से वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मनोविकार के शिकार हो गए है। उनकी गाड़ी डिरेल्ड हो चुकी है। उन्हें आत्म अवलोकन एवं आत्म शुद्धि के लिए विपश्यना में चला जाना चाहिए। कहा कि यूपी को सरकार विकास के पथ पर ले जाने का कार्य कर रही है। जबकि राहुल गांधी यूपी को अराजकता और दंगों की आग में ले जाना चाहते है और लोगों को भड़काना चाहते है लेकिन यूपी के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

पीएम मोदी के आने से पहले सीएम योगी ने परखी महाकुम्भ की तैयारियां

महाकुम्भ में सुनाई जाएगी ‘नए भारत के नए यूपी’ के ‘नए गांवों’ की कहानी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button