Crime
श्रद्धालुओं से भरा वाहन ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया, 01 की मौत 22 लोग घायल
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, एक बोलेरो जीप गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए ।
पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालुओं से भरी जीप पीछे से टकरा गई, जिसमें जीप में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। सभी श्रद्धालु गोविंद साहब मेले से दर्शन पूजन कर लौट रहे थे।(वार्ता )
महाकुम्भ:समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से सम्बद्ध है प्रयागराज का यह प्रसिद्ध मंदिर