Politics

कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार-नड्डा

कांग्रेस की नई रणनीति, पहले गारंटी के आधार पर सरकार बनाओ, फिर शुरु करो लूट : चंद्रशेखर

पत्थलगांव : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हर जगह कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार बन गयी है, जबकि भाजपा विकास की सरकार है।श्री नड्डा यहां हाईस्कूल मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासियों के लिए तमाम योजनाओ में बजट बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जशपुर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 200 करोड़ दिऐ हैं। उन्होंने कहा कि भारतमाला सड़क के लिए करोड़ों रुपये सौगात देकर आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है।श्री नड्डा ने भाजपा के पत्थलगांव प्रत्याशी सांसद गोमती साय और कुनकुरी प्रत्यासी विष्णु देव साय, जशपुर मे रायमुनी भगत के पक्ष में मंच से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि इन्हें जिताने पर विकास की गारंटी है जबकि विपक्ष को जिताने पर घोटाले की गारंटी बताई।

कांग्रेस की नई रणनीति, पहले गारंटी के आधार पर सरकार बनाओ, फिर शुरु करो लूट : चंद्रशेखर

भोपाल : केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आज कहा कि कांग्रेस ने एक नई रणनीति बनाई है, चुनावों के पूर्व राज्यों में कुछ ना कुछ गारंटी दें, उसके आधार पर सरकार बनाएं और उसके बाद उस राज्य को ‘एटीएम’ बनाते हुए लूट शुरु कर दें।

श्री चंद्रशेखर ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस के बारे में अखिलेश यादव ने एक बहुत अच्छी बात कही है कि कांग्रेस एक ‘फ्रॉड’ है। कांग्रेस ने एक नई राजनीतिक रणनीति बनाई है। पार्टी अब हर चुनावी राज्य में जाकर कुछ न कुछ गारंटी देती है और चुनाव के बाद उन्हें भूल कर कुछ और कहने लगती है और उस राज्य में लूट शुुरु करते हुए उसे एक परिवार के लिए ‘एटीएम’ बना देती है।उन्होंने अपनी बात के समर्थन में अपने गृह राज्य कर्नाटक का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पांच गारंटी दीं थीं। बेरोजगारों को भत्ता देना पहली गारंटी थी। पार्टी ने चुनाव के बाद उसे बड़ी चालाकी से बदला और कहा कि पिछले साल के ग्रेजुएट को ही भत्ता देंगे, बाकी सब को गारंटी से बाहर निकाल दिया। पार्टी ने हर परिवार की महिलाओं को दो दजार रुपए महीने देने की भी गारंटी दी, लेकिन चुनाव के बाद बीपीएल समेत कुछ और क्राइटेरिया बना दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दाे हजार यूनिट फ्री बिजली की भी गारंटी दी थी, लेकिन कर्नाटक में अब बिजली की कमी और ऐसे ही अन्य कारणों के चलते तीन महीने में 50 किसानों ने खुदकुशी की है। गारंटी के आधार पर आने वाली सरकार की ये वास्तविक स्थिति है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के एक करीबी ठेकेदार के घर से 109 करोड़ रुपए निकले। राज्य सरकार ने गारंटी नहीं पूरी की, पर कर्नाटक को एटीएम बनाने की शुरुआत कर दी है।इसी क्रम में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी यही हाल हैं। बैटिंग एप्स अवैध हैं और उनके पीछे आपराधिक तत्वों का हाथ होता है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसे तत्वों से पैसा ले रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबंध में कहा कि उनके कनेक्शन तो इंटरनेशनल हैं।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button