Varanasi

जी-20 समिट : “वन स्कूल वन कंट्री” की थीम पर बच्चे कर रहे तैयारी 

काशी में 20 स्कूलों के बच्चे सीख रहे दुनिया के 20 देशों की संस्कृति, भाषा, पहनावा और खानपान

  • जी-20 देशों के मेहमान को भारत की धरती पर अपनेपन का  होगा एहसास

वाराणसी । “कोन्नीचिवा काशी ए योकोसो” (नमस्कार, काशी में आपका स्वागत है) बोलकर बनारस के बच्चे अपने जापानी मेहमानों का काशी में अभिवादन करेंगे। इसी तरह काशी में जी-20 देशों के मेहमानों का स्वागत उनकी भाषा में करेंगे। इसके लिए “वन कंट्री वन स्कूल” के तहत मेहमानों के देश की भाषा संस्कृति, संगीत, खानपान, पहनावा आदि को सीख रहे हैं।

“वन कंट्री वन स्कूल” की थीम के लिए 20 माध्यमिक व कान्वेंट स्कूलों के बच्चों को चुना गया है। ये छात्र-छात्राएं जी-20 सम्मेलन के दौरान अपनी प्रस्तुति देंगे। वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल तक होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियां योगी सरकार जोरों पर कर रही है। मेहमानों के स्वागत के लिए शहर को सजाया संवारा जा रहा है।

वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा रखने वाले भारत की संस्कृति की जड़े बहुत गहरी हैं और काशी हमेशा से इसका वाहक रही है। साथ ही भारत दूसरे देशों की धर्म व संस्कृति का सदैव सम्मान करता है। जी 20 सम्मेलन के दौरान काशी के छात्र-छात्राएं जी-20 देशों में शामिल देशों के संगीत, संस्कृति, सभ्यता, खानपान, पहनावा आदि सीख रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि 20 स्कूलों में “वन कंट्री वन स्कूल ” के थीम पर तैयारी की जा रही। इसमे अलग-अलग 20 स्कूल, जी-20 देशों में शामिल एक-एक देशों की संस्कृति, संगीत, गीत, नृत्य, व्यंजन, विशेष परिधान आदि के बारे में सीख़ रहे हैं। “वन कंट्री वन स्कूल” कार्यक्रम के तहत इन बच्चों के विभिन्न जगहों पर परफॉरमेंस होंगे। इससे जी-20 देशों के मेहमान काशी में जुटेंगे तो उनको भारत की धरती पर अपनेपन का एहसास हो।

एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य की राह पर आगे बढ़ने के लिए जब 20 आर्थिक महाशक्ति वाले देश के डेलीगेट काशी में जुटेंगे, तो ऐसे में उन्हें यहां अपनेपन का एहसास होगा। वाराणसी में जी-20 एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग 17 से 19 अप्रैल तक होना प्रस्तावित है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button