
मेरठ : आज बेटियां फाउंडेशन ने अम्बेडकर कॉलेज गढ़ रोड पर उन बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित किया जो संस्था के बताए रास्ते पर चलकर समाज को जागरूक कर रहे हैं।
प्राची जो हो होनहार ही नही बेमिसाल है खुद में शांत रहकर बेटी बचाओ पोस्टर द्वारा महिलाओं को जागरुक कर रही है यशिका पाँचवी क्लास, के अनुसार बेटी है तो जग है, ने स्वरचित कविता द्वारा बताया।किट्टू अपनी गायन प्रतिभा से बेटी के महत्व को उजागर कर रही है। अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने सभी बच्चों को सम्मानित किया और उपहार भी दिए गए जिसमे रजनी सेठी का विशेष सहयोग रहा ।