
आस्था की ज्योति से दमका भलुअनी, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्ण हुआ छठ
भलुअनी, देवरिया में छठ पूजा का चार दिवसीय पर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ। व्रती महिलाओं ने निराजल रहकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और छठ मैया के गीतों से घाटों को भक्ति में रंग दिया। शिवमंदिर परिसर के घाट पर सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली, जहां नगर पंचायत द्वारा टेंट, लाइट, सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था की गई। सुरक्षा के लिहाज से महिला पुलिसकर्मी और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहे। युवतियों ने घाटों पर सेल्फी लेकर इस पावन अवसर को यादगार बनाया। श्रद्धा और अनुशासन का यह अनूठा संगम पूरे नगर को आध्यात्मिक रंग में डूबो गया।
- शिवमंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा-व्यवस्थाओं के बीच भक्तिमय माहौल
भलुअनी, देवरिया। लोकआस्था के महान पर्व छठ पर भलुअनी पूरी तरह भक्तिमय रंग में रंगा रहा। सूर्योपासना और कठिन व्रत के इस पर्व पर सोमवार को व्रती महिलाओं ने निराजल व्रत रखते हुए सायंकाल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य समर्पित किया। वहीं मंगलवार की भोर होते ही उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का विधिवत समापन किया। परिवार की सुख-समृद्धि व मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना के साथ श्रद्धालुओं ने छठ माता व भगवान भास्कर की आराधना की।
नगर पंचायत के तीन वार्डों की बड़ी संख्या में महिलाएँ शिवमंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर एकत्रित हुईं। प्रसाद स्वरूप ठेकुआ, गन्ना, नैवेद्य, अक्षत, पुष्प, दीप और धूप की सुवास ने वातावरण को पवित्र बनाए रखा। छठ मैया के पारंपरिक गीतों ने घाटों पर भक्ति की ऐसी सरिता बहाई कि हर कोई आस्था में डूब गया।

पूरे नगर सहित आसपास के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विशेषकर शिवमंदिर परिसर में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई, लाइट, साउंड और टेंट की समुचित व्यवस्था की गई। देर रात व तड़के सुबह तक सफाईकर्मी घाटों को स्वच्छ और व्यवस्थित रखते नज़र आए। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रही।
युवतियों की सेल्फी में कैद हुई छठ की रौनक
छठ घाटों पर जहां व्रती महिलाओं की भक्ति दिखाई दी, वहीं युवतियों ने भी सहेलियों और परिजनों के साथ खूब सेल्फी लेकर इस पावन क्षण को यादगार बना लिया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत रही। पुलिस बल संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नज़र बनाए रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना न होने से श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना करते रहे। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, एसआई इबरार अहमद, एसआई ज्योति सिंह, सोनित शर्मा, प्रियंका पांडेय, प्रियंका मौर्य सहित पुलिस टीम लगातार गश्त में जुटी रही।
नगर पंचायत के सभासद अंगद सिंह, शक्ति मद्धेशिया, संजीव सिंह, संजय प्रसाद, दीपक सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि भी व्यवस्था में सहयोग करते दिखे। श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह का ऐसा दिव्य संगम भलुअनी में छठ महापर्व को अविस्मरणीय बना गया।
छठ मैया के जयकारों से गुंजायमान दुद्धी, उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित
देवउठनी एकादशी: कब है व्रत,जानिए ‘दशमी युक्त’ और ‘द्वादशी युक्त’ एकादशी का महात्म्य



