शादी कराने के नाम पर 60,000 की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
महाराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में आए सीतापुर के युवक को शादी का झांसा देकर 60 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार पीड़ित युवक फरियाद लेकर जब श्यामदेउरवा थाना पहुंचा तो उसकी फरियाद वहां अनसुना कर दिया गया। पुलिस से निराश होकर पीड़ित ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। सीएम कार्यालय के निर्देश पर श्यामदेउरवा पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सीतापुर जनपद के बरई बरूआ निवासी सत्यानन्द की महराजगंज जिले के बैजन्तापुर गांव में उसकी रिश्तेदारी है। कुछ दिन पहले वह रिश्तेदारी में आया था। वहां उसकी मुलाकात दिलीप कुमार से हुई। बातचीत में सत्यानंद ने अपनी शादी न होने की पीड़ा बताई। तब दिलीप ने सत्यानंद की शादी कराने का आश्वासन दिया और कहा कि शादी कराने पर साठ हजार रूपया खर्च आएगा।दिलीप ने दो महिलाओं ने सत्यानंद की बात भी कराई। शादी होने की राह आसान देख सत्यानंद ने साठ हजार रुपए दे दिया।
इसके बाद सत्यानंद को कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में रहने वाली एक लड़की से शादी कराने के लिए टेम्पो में बैठाकर परतावल लाकर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपित पैसा लेकर फरार हो गए। शादी के नाम पर ठगी का एहसास होने के बाद सत्यानंद प्रार्थना पत्र लेकर श्यामदेउरवा थाना पहुंचा। पुलिस ने उसकी फरियाद अनसुनी कर दी। इसके बाद सत्यानन्द ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर श्यामदेउरवां पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।