
पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, कई ठिकानों पर छापेमारी…
मुंबई। धन उगाही मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने कथित वसूली कांड को लेकर अनिल देशमुख समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी के साथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने परमबीर के आरोपों की जांच सीबीआई को करने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई अगले 15 दिन की रिपोर्ट देगी, जिसके बाद यह फैसला होगा कि अनिल देशमुख पर एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं।
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में हटाए गए मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने एक चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये धन उगाही करने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये की वसूली कराते थे। इन आरोपों के बाद अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृह मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी।