
Crime
मुजफ्फरनगर में कार ट्रक से टकरायी,छह की मौत
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में मंगलवार भोर ट्रक की चपेट में आने से कार सवार छह लोगों की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार अनियन्त्रित हो ट्रक में जा घुसी। इस हादसे मे कार सवार सभी 6 लोगाें की मौके पर ही मौत हो गई। अल सुबह हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ सदर विनय कुमार गौतम एवं थाना प्रभारी छपार अमरपाल शर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। (वार्ता)