Crime

रायबरेली: खड़े से ट्रक से टकरायी कार , तीन लोगों की मौत

रायबरेली : उत्तर प्रदेश में रायबरेली के खीरो इलाके में अनियंत्रित कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकरायी है और इस दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए है।पुलिस उपाधीक्षक लालगंज महिपाल पाठक ने शनिवार को बताया कि खीरो थाना इलाके के इसौली के पास शुक्रवार देर रात एक बजे के आसपास अनियंत्रित होकर आल्टो कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें कार सवार तीन लोगों में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में विनय प्रताप सिंह (22), अभय प्रताप सिंह (26), कल्पना सिंह (42) शामिल हैं जबकि अभय प्रताप के दोनों बच्चे गौरव (4) और गरिमा (6) गंभीर रूप से घायल हो गए है। कल्पना सिंह, अभय और विनय की मां थी।इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेमरी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेमरी पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लालगंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतक रायबरेली के सलोन इलाके के सूची के पूरे झाऊ के रहने वाले हैं। यह परिवार उन्नाव जिले से किसी कार्यक्रम में शिरकत करके कार से वापस लौट रहा था। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: