Crime

क्रूरता:चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या 

  • हत्या करने वाले ने थर्माकोल के डिब्बे में छिपाई लाश
  • परिजनों का आरोप, पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया

वाराणसी। जैतपुरा थाना के चौकाघाट पुलिस चौकी अंतर्गत गुमशुदा बच्चे की लाश थर्माकोल के डिब्बे में मिली। उसकी निर्मम हत्या कर शव को डिब्बे में छिपाया गया  था। इस बात की सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों ने चौकाघाट पुलिस का घेराव किया।

मामले की जानकारी पर मौके पर एसीपी चेतगंज शिवा सिंह भी पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। वहीं परिजनों का आरोप था कि गुमशुदगी दर्ज करायी गयी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना अंतर्गत दोषीपुरा निवासी बुनकर मोहम्मद जुनैद का छोटा बेटा अबू इस्माइल (4) शनिवार देर शाम से लापता था। वह अपने घर से चिप्स लेने निकला था, लेकिन नहीं लौटा। परिजनों ने जैतपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

रविवार सुबह जैतपुरा के बुनकर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में  दोषीपुरा निवासी शाहिद जमाल (20) अबू इस्माइल को साथ लेकर जाते हुए नजर आया। जिसपर पुलिस ने शाहिद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की उसने बताया कि अबू इस्माइल को अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को थर्माकोल के डिब्बे में डालकर काजीसादुल्लाहपुरा स्थित सिनेमा हॉल के पास की गली में कूड़े के ढेर के समीप फेंक दिया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: