Crime

तेज रफ़्तार हाईवा ने स्कूल जा रहे भाई-बहन को कुचला, मौत

बिलासपुर ,छत्तीसगढ़। सिरगिट्टी में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई. सुबह सुबह स्कूल जाने के दौरान ये घटना घटी। एक ही घर के दो बच्चों की मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

हाइवा की चपेट में स्कूल जाने वाले सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाला लालू केवट किराना दुकान चलाता है। उसके भांजा भांजी उसी के साथ रहकर सिरगिट्टी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। रोज की तरह दोनों भाई बहन सुबह 7:00 बजे साइकिल से बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे। दोनों बच्चे पेट्रोल पंप के पास जैसे ही मोड़ पर पहुंचे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों भाई बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क हादसे के तुरंत बाद हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के नाम भावना केवट, 10वीं की छात्रा है। आयुष केवट सातवीं में पढ़ता था। घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे. पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिवार वालों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत

सरगुजा । जिले के बतौली थानाक्षेत्र के मुख्य मार्ग एनएच 43 में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क पर मृत पड़े शव को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना बतौली पुलिस थाने में दी है। बतौली पुलिस ने मृत पड़े अज्ञात बुजुर्ग के शव की पहचान नहीं होने से उसके शव को पीएम के लिए सीएचसी शांतिपारा में भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

वहीं मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाने से बतौली पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक बुजुर्ग की पहचान कर उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है ताकि पीएम के बाद मृतक के परिजनों को शव सुपुर्द किया जा सके,फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की पतासाजी में जुट गई है।(वीएनएस)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: