Varanasi

मोदी सरकार में गरीब का जीवन संवर रहा है :ब्रजेश पाठक

मोदी सरकार में वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगी काशी–ब्रजेश पाठक

वाराणसी : 2014 में ज़ब से आपने मोदी जी को अपने सांसद के रुप में चुना है तब से काशी बिल्कुल बदल गयी है। देश का तो विकास हुआ ही है काशी का तो कायाकल्प हो गया है। उक्त विचार आज यहां कैंट विधानसभा सभा अंतर्गत चौक रामनगर में एवं दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के भदऊ चुंगी पर आयोजित जनसभाओ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने व्यक्त किये।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि काशी में इतना विकास कार्य हुआ है कि आज काशी वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 2014 में ज़ब आपने मोदी जी को चुना उस वक़्त उनके सामने बहुत चुनौतीयाँ थी,भ्रष्टाचार चरम पर था। 2 जी घोटाला,कोयला घोटाला, कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाला यहां तक कि सेना के उपकारणों में भी घोटाला यानि हर तरफ घोटाला ही घोटाला था। कहा कि कांग्रेस के शासन में अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही थी।अमीर और अमीर हो रहा था तो वहीं गरीब और गरीब हो रहा था। लेकिन ज़ब से मोदी सरकार आई है गरीब का जीवन संवर रहा है। आज मोदी सरकार रोजगार के नए नए अवसर प्रदान कर रही है, पक्के मकान दिए जा रहे हैं। निश्चित तौर पर गरीब के जीवन स्तर में बदलाव हो रहा है।

कहा कि मोदी सरकार में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। गरीबों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। उत्तम स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान कार्ड मिल रहा है। जरूरतमंदों के लिए रोजी रोजगार से लेकर पक्के मकान की चिंता मोदी सरकार कर रही है। काशी के विकास की बात करें तो यहां विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के पश्चात लाखों पर्यटक प्रतिदिन आ रहे हैं। लोगों के लिए रोजगार के नए साधन उपलब्ध हुए हैं।रामनगर का पुल बना, गंगा घाटों का निर्माण हुआ, बिजली की व्यवस्था में सुधार हुआ।

कैंट विधानसभा में इनकी रही उपस्थिति
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, अशोक पटेल, अमित राय, डा अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, रितेश राय, अजय प्रताप सिंह,अभिनव पाण्डेय सर्वेद्र विक्रम सिंह,अमित चिंटू,लल्लन्न सोनकर अशोक जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दक्षिणी विधानसभा में
अध्यक्षता विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, स्वागत भाषण दक्षिणी चुनाव संयोजक आलोक श्रीवास्तव, संचालन मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन पार्षद अभिजीत भारद्वाज “लकी” ने दिया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button