
Crime
जंगल कौड़िया में सड़क हादसा: तीन गंभीर रूप से घायल
पीपीगंज, गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल कौड़िया में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायलों में से एक, अकबर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरखपुर जा रहे थे। जब वे जंगल कौड़िया चौराहे पर पहुंचे, तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही एक ऑटो से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर में उनकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। अकबर ने यह भी बताया कि जब वे घायलों को इलाज के लिए ले जा रहे थे, तो दूसरे ऑटो वाले ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी, जिसमें वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।पीपीगंज पुलिस ने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र मिल गया है और मामले की जांच की जा रही है।