UP Live

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ : मजदूर आंदोलन मजबूत करने पर जोर

गोरखपुर।पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की एक बैठक संघ के केंद्रीय कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने किया।उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने कहा,कि मजदूर संघो को मान्यता देने के लिए गुप्त मतदान की संभावनाएं बढ़ रही है, इसलिए आप सभी रेल कर्मचारियों से संवाद बढ़ाने का काम शुरू करें ।माधव प्रसाद शर्मा ने कहा ,कि श्रमिक कानूनों में जिस तरह से बदलाव किया जा रहा है, उससे संगठित और असंगठित क्षेत्र की ट्रेड यूनियन की ताकत कम होगी और नौकरशाही का प्रभुत्व बढ़ेगा इसलिए आप सब को ऐसे कानूनों को खत्म करने के लिए आगे आना होगा।

सदस्यों को संबोधित करते हुए कार्यकारी महामंत्री ए के सिंह ने कहा पी आर के एस इस खित्ते का एक मजबूत मजदूर आंदोलन है और सभी साथियों ने जिस तरह से अपनी भागीदारी दिया है, उसने पूर्वोत्तर रेलवे मे मजदूर आंदोलन की दिशा बदल दिया है ।ए के सिंह ने सभी साथियों से कहा कि हम लोगों को फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर ,एन एफ आई आर और पी आर के एस के संघर्ष और उपलब्धियों से रूबरू कराना होगा मौजूदा राजनैतिक माहौल में ताकतवर मजदूर आंदोलन सरकार की मजदूर विरोधी ‌नितियों को रोकने में सफल होगा।एन एफ आई आर के ए जी एस विनोद कुमार राय ने कहा , कि हम सब लोगों ने पी आर के एस को इस मुकाम तक पहुंचाने में अपना खून पसीना बहाया है , इसी के लिए हमको इसी के लिए जीना मरना है।

संयुक्त महामंत्री आर पी भट्ट ने कहा ,कि हमने आर्टिजन कर्मचारियों के लिए जितना काम किया है जिसके फलस्वरूप इस कैटेगरी की परिस्थितियों में व्यापक पैमाने पर सुधार हुआ है।मनोज कुमार द्विवेदी ने सदस्यता को बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि अधिक अधिक सदस्य बनाने का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू करें।बैठक में केन्द्रीय कार्यकारिणी के डी के तिवारी, देवेंद्र यादव, आर के शर्मा, अनवर अली, विश्व प्रकाश मिश्र , एस सी अवस्थी , ओ पी सिंह , सत्येंद्र सिंह , राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार द्विवेदी , दयाशंकर चौधरी, सत्येन्द्र गोस्वामी, जे पी सिंह बिक्रम , जयप्रकाश सिंह, राजेश सिंह , मृत्युंजय कुमार द्विवेदी , पंकज यादव, मनोज मिश्र, मनीष पांडे, देवेश सिंह ,अजीत सिंह , खजांची शाह , श्याम देव यादव , इश्वर चंद विद्यासागर मौजूद रहे ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button