
Crime
ईनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के क़ुरावली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कुरावली घिरोर मार्ग पर रम्पुरा गांव के पास चेकिंग के दौरान रहे थे कि लाल रंग की मोटर साइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया,परन्तु वह पुलिस पार्टी को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए, जिससे अपराधी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।(वार्ता)