Varanasi

भाजयुमो ने निकाली भव्य श्री राम नवमी यात्रा

ढोल, नगाड़े, बैंड बाजे के बीच भगवान श्री राम से जुड़ी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी

वाराणसी : भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी, महानगर द्वारा श्री राम नवमी के पावन अवसर पर श्री राम नवमी यात्रा निकाली गयी जो गोलघर स्थित गौशाला से प्रारम्भ होकर मैदागिन, नीचीबाग, चौक, ज्ञानवापी, बांसफाटक,गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पहुंचकर समाप्त हुई।यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्रीराम से जुड़ी विभिन्न झांकियां, ढोल, पाइप बैंड, ड्रम बैंड, डमरू दल आदि रहे।हाथों में श्री रामध्वज लेकर यात्रा में शामिल लोग साफ़ा बांधें राम धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। बीच बीच में भगवान श्रीराम का जय घोष कर रहे थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर शोभा यात्रा निकाली गयी है। कहा कि यह वर्ष इसलिए भी खास है कि अयोध्या में भगवान श्री राम लला अपने जन्म स्थान पर बने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं । कहा कि आज श्री राम नवमी के दिन सूर्य की किरणों ने भगवान श्री राम लला का मस्तकाभिषेक किया। कहा कि दुनिया भर में फैले हुए सनातन को मानने वालों के लिए आज का दिन एतिहासिक है।

विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि 500 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद अब भगवान श्री राम लला टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। कहा कि आज का दिन हम सबके लिए उत्सव मनाने का दिन है।कार्यक्रम का संयोजन भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल एवं सुयश अग्रवाल ने किया।शोभा यात्रा में नवीन कपूर, अशोक पटेल, गौरव राठी, नम्रता चौरसिया, रचना अग्रवाल, गौरव जायसवाल, यशा मोर्या, संतोष मिश्रा, मनीष मिश्रा, संतोष सैनी, संजय मिश्रा, श्वेता शर्मा, सौरभ राय सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे।

देश भर में पूरे उत्साह, धूम धाम के साथ मनायी गयी रामनवमी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button