Politics

पीएम मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाजनों ने मनाया जश्न

ढोल नगाड़े के थाप पर जमकर थिरके कार्यकर्ता, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई,जमकर की आतिश बाज़ी ,खूब उड़ा अबीर गुलाल

  • पीएम का वाराणसी से चुनाव लड़ना काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात : योगी आदित्यनाथ

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा जनों ने जमकर जश्न मनाया। रोहनियां, गुलाब बाग एवं‌ नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की थाप पर जम थिरके। आतिशबाजी की एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी,उत्साहित कार्यकर्ताओ ने जमकर उड़ाए अबीर गुलाल।भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति,विरासत तथा विकास के अनन्य उपासक, राष्ट्रभक्त, सभी वर्गों के हित चिंतक वाराणसी के लोकप्रिय सांसद, यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व को काशी वासियों की तरफ से धन्यवाद व आभार।

शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही एक एक काशीवासी आज बहुत उत्साहित हैं। कहा कि इस बार वाराणसी संसदीय सीट से मोदी जी को सर्वाधिक मतों से जीताकर नया कीर्तिमान बनाने के लिए काशीवासी दृढ़ संकल्पित है। वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने पीएम मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि काशी की जनता इस बार रिकार्ड मतों से मोदी जी को जिताएगी। और काशी की जनता ने हुंकार भरी है कि इस बार मोदी जी को दस लाख वोटों से जिताएंगे।महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाने पर शीर्ष संगठन का बहुत बहुत आभार। कहा कि जब से घोषणा हुई है काशीवासियों का उत्साह चरम पर है।

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी को प्रत्याशी बनाए जाने से देश के साथ साथ काशी और पूर्वांचल में विकास की गति और तेज होगी। जश्न मनाने वालों में अशोक चौरसिया, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,ई अशोक यादव, साधना वेदांती,रचना अग्रवाल,अशोक पटेल, संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, संजय सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, हरि केशरी,किशन कन्नौजिया,सुशील गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया, विष्णु यादव आदि प्रमुख रहे।

वाराणसी से चुनाव लड़ने की पार्टी की घोषणा पर CM योगी ने पीएम का किया अभिनंदन

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्ष व्यक्त करते हुए पीएम का प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से लोक सभा चुनाव का प्रत्याशी बनने पर 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन। यह काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। ‘मोदी की गारंटी’ पूरे देश में गूंजने जा रही है। आपके यशस्वी नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की पुनः ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है। हर हर महादेव।

इसके अलावा उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लिए घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुशासन, अंत्योदय और विकास को समर्पित ‘राष्ट्रनीति’ पर देश वासियों का अटूट विश्वास है। आप सभी की विजय सुनिश्चित है। मंगलमय शुभकामनाएं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button