State

बिरला पुलवामा शहीद हेमराज की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे

कोटा : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी रीना की शादी में मायरा लेकर पहुंचे और अपना वचन पूरा किया।केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान हेमराज की शहादत के छह साल बाद उनके आंगन में पहली बार शादी के जश्न का माहौल था और वीरांगना मधुबाला के भाई के रुप में श्री बिरला शुक्रवार को उनके घर मायरा लेकर पहुंचे जहां मायरे की सारी रश्में पूरी की गई।

सांगोद में आयोजित कार्यक्रम में श्री बिरला के साथ सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया। इस दौरान रीति रिवाज के अनुसार श्री बिरला ने वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढाई वहीं बहन ने भाई को बत्तीसी झिलाई और श्री बिरला का तिलक एवं आरती की। लोकसभा अध्यक्ष के इस तरह मायरा भरना और मायरे की पूरी रस्म निभाने पर वहां मौजूद लोग भाव विभोर हो उठे। इस दौरान श्री बिरला ने शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान श्री बिरला, वीरांगना मधुबाला सहित अन्य लोग शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो गए।

इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के सांगोद में शहीद हेमराज मीणा एवं बहन वीरांगना मधुबाला की बेटी रीना के विवाह के शुभ अवसर पर मायरा भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मन गर्व और आनंद से अभिभूत है कि हमारी बिटिया रीना अब अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है। यह अवसर न केवल परिवार के लिए भावुकता से भरा है बल्कि गौरव का भी क्षण है, जब वर्षों की स्नेहिल परवरिश, संस्कार और आशाओं का साकार रूप सामने आया है। उन्होंने कहा कि शहीद हेमराज मीणा का राष्ट्र के प्रति अद्वितीय बलिदान और अटूट देशभक्ति हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि बेटी रीना का दांपत्य जीवन प्रेम, विश्वास और सौहार्द से परिपूर्ण हो तथा वह सदैव सुख, समृद्धि और सम्मान के साथ आगे बढ़े।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले में शहीद हेमराज की शहादत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा लेकिन इस दुख में श्री बिरला इस परिवार का सहारा बने और उन्होंने सम्बल प्रदान किया। श्री बिरला ने शहीद की पत्नी मधुबाला का भाई बनकर परिवार की मदद करने और उनके हर सुख दुख में साथ देने का वचन दिया। गत छह साल में राखी और भाई दूज पर वीरांगना मधुबाला ने उन्हें राखी बांधी और तिलक किए। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी का मौका आया तो श्री बिरला शहीद के मायरा लेकर पहुंच गये। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button