
Crime
सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार ग्राम बाधमिया कुत्तुपुर गांव निवासी छात्र यश उर्फ लालू यादव (16) बाइक से अपने दोस्त अंश (17) के साथ स्कूल जा रहा था कि शाहगंज से पचहटिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में यश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंश गंभीर रूप से घायल होे गया। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शाहगंज जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। (वार्ता)