Crime

महिला के गले से चेन झटक ले गया बाइक सवार

दिन में हुई इस वारदात से सहमे आसपास के दुकानदार

हरहुआ,वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ बाजार में रविवार को दोपहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान में बैठी एक महिला के गले से चेन छीनी और फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन उन्हें बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई। क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल और पूछताछ की। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हरहुआ बाजार के व्यापारियों में भय का माहौल है।

जानकारी अनुसार हरहुआ डीह की रहने वाली चांद तारा देवी (75) पत्नी स्व. सतीश चंद जायसवाल रविवार को दोपहर में हरहुआ पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोड़ पर विशाल जायसवाल का कॉस्मेटिक का दुकान है। चांद तारा अपने पोते की कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठी थीं। इस दौरान उनका पोता विशाल घर पर भोजन करने के लिए गया था। चांद तारा देवी ने बताया कि दोपहर करीब 2:15 बजे दुकान पर एक बाइक पर सवार दो युवक आए।

इस दौरान एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा युवक उनकी दुकान में आया। दुकान पर पहुंचने के बाद उसी युवक ने समीप में स्थित एक मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यक्ति का नाम लेकर उनकी दुकान का पता पूछा। उसके बाद महिला अपने दुकान से बाहर निकल कर उक्त दुकान को हाथ उठाकर दिखाने लगी। तभी पता पूछने वाला युवक झपट्टा मारकर चांद तारा देवी के गले से चेन नोंच लिया। बाइक पर बैठकर बनारस की तरफ फरार हो गए चांद तारा देवी जब तक कुछ समझ पाती तब तक दोनों बाइक से भाग निकले।

बदमाशों को भागता देख महिला और पोते पत्नी दामिनी शोर मचाने लगी। महिला के शोर मचाने के बाद आसपास के दुकानदार बाहर निकले और भाग रहे बदमाशों का पीछा किए, लेकिन तब तक बदमाश शहर की तरफ फरार हो गए थे। महिला ने बताया कि यह चेन उनके पिता हीरालाल जायसवाल द्वारा दी गई थी मेरे पिता द्वारा दी गई मेरे शादी के समय की निशानी। हरहुआ में आए दिन चोरी की घटना हो रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस यदि सक्रिय होती तो बदमाशों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। इस साल चोरी की जितनी घटनाएं हुई हैं उनका खुलासा भी पुलिस नहीं कर पाई है। शाम को क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित महिला से पूछताछ किए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: