Varanasi

सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पार्टी का पटका, टोपी पहनाकर भाजपा नेताओं ने सभी का मुँह मीठा कराया

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो इस लोकसभा के सांसद हैं उनके नेतृत्व में विश्वास करते हुए कांग्रेस और सपा के लोगों ने आज बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया! भाजपा नेताओं ने क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल की अगुवाई में सभी को पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनका मुँह मीठा कराया

इस अवसर पर क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश का सर्वांगीण विकास किया है और मोदी सरकार में काशी का कायाकल्प हुआ है। कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस, सपा सहित अनेक दलों के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बड़ी संख्या में भाजपा का दामन थामा है।

कहा कि विपक्ष के नेताओं के पास न नीति है न ही नियत और न ही नेता है इसीलिए विपक्षी खेमें के कार्यकर्ताओं में अपने नेताओं को लेकर उदासीनता है जबकि मोदीजी की नीतियों के कारण वो प्रभावित हैं।यही कारण है कि विपक्षी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कहा कि इस बार 400 पार तय है,इस बात को विपक्ष के नेता भी जानते हैं इसीलिए कई जगहों पर विपक्ष के नेता अपनी करारी शिकस्त को देखते हुए चुनाव के पूर्व ही अपना नाम वापस ले रहे हैं।

पुर्व विधायक एवं लोकसभा संयोजक सुरेन्द्र नारायण सिंह ओढ़े ने कहा कि हमें आज इस बात कि बड़ी ख़ुशी है कि आज हमारा परिवार बड़ा हो रहा है उन्होंने कहा कि पुरे देश में बड़ी संख्या में राजनेता भाजपा में शामिल हो रहे है यह काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रत्यक्ष प्रमाण है

कांग्रेस, सपा के इन नेताओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा सुचिता पटेल(समाजवादी पार्टी),रविशंकर मिश्रा(पूर्व महासचिव, महानगर कांग्रेस कमेटी),डॉ. विजय शंकर द्विवेदी(पूर्व उपाध्यक्ष–जिला कांग्रेस कमेटी),राधेश्याम सिंह(पूर्व सचिव–उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस),अजय पाण्डेय(पूर्व सचिव–जिला कांग्रेस कमेटी), वीरेंद्र पटेल(वरिष्ट समाजवादी नेता),धर्मराज पटेल(पूर्व जिलाध्यक्ष–जनता दल यूनाइटेड),विशाल तिवारी(कांग्रेस),राजेश सिंह(उपाध्यक्ष–प्रधान संघ,सेवापुरी),अरविंद कनौजिया (सचिव–यूथ कांग्रेस वाराणसी), सर्वेश सिंह(कांग्रेस),डॉ सुनील अग्रवाल(कांग्रेस),रविंद्र पटेल, सूरज सिंह,डॉ रमन सिंह, सहित अनेकों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।

इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल,पुर्व विधायक एवं लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े,पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,एमएलसी धर्मेंद्र राय, महानगर महामंत्री राहुल सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,शैलेंद्र मिश्रा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button