भेलूपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी
वाराणसी। महमूरगंज स्थित एक आभूषण की दुकान में साल 2019 में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला 15 हजार का इनामी बदमाश बबलू राजभर को भेलूपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात दबोचा,आगे की कार्रवाई में उसे जेल भेजा गया।
भेलूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि साल 2019 में महमूरगंज रथयात्रा मार्ग स्थित खंडेलवाल ज्वैलर्स शॉप में आरोपी बबलू राजभर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शॉप से करीब 30 लाख के आभूषण चोरी हुए थे। इस वारदात के बाद इसके तीन साथी जेल चले गये लेकिन ये गुजरात भाग निकला था। इसकी तलाश भेलूपुर पुलिस को तब से थी। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर बबलू राजभर को अस्सी नाले के पास से दबोचा। जमा तलाश में उसके पास से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। आगे की कार्रवाई में पुलिस ने उसे जेल भेजा।
पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
रोहनिया। रोहनिया पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित आरोपी फिरोज मोहम्मद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी फिरोज को मुखबिर की सूचना पर जाफराबाद रेलवे फाटक के पास से पकड़ा। फिरोज मोहम्मद उर्फ पप्पू निवासी फरीदपुर थाना रोहनिया का रहने वाला है।