International

आतंकवादी हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत

औगाडौगौ : उत्तरी बुर्किना फासो के सहेल क्षेत्र में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी।स्थानीय सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।साहेल क्षेत्र के गवर्नर लेफ्टिनेंट कर्नल रोडोलफे सोरघो ने एक बयान में कहा कि सशस्त्र आतंकवादी समूहों ने शनिवार दोपहर सेनो प्रांत के बानी कम्यून में पर हिंसक हमला किया, जिसमें 22 नागरिकों और तीन पुलिसकर्मियों सहित 25 लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम अफ्रीकी देश में 2015 से अब तक कई लोगों की जान ले ली है और हजारों को विस्थापित कर दिया है।एक क्षेत्रीय गवर्नर और सेना ने खुलासा किया कि पिछले सप्ताह बुर्किना फासो में बंदूकधारियों के हमलों की दो दो अलग-अलग घटनाओं में सैनिकों और नागरिकों सहित कम से कम 28 लोग मारे गए।(वार्ता)

………………………………………………………………………………………………………………………………………………

मशरूम समोसा हुआ पेटेंट

Related Articles

Back to top button