Crime

सड़क किनारे मिला सेना के जवान का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सलेमपुर, देवरिया। छुट्टी पर घर आए सेना के जवान का शव सोमवार की सुबह सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के सड़क के किनारे मिला। पंजाब में तैनात देवरिया के खुखुन्दू थानाक्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी सेना के जवान का कपड़ा फटा हुआ और उसकी एक आंख पर गहरा जख्म था। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जवान की हत्या कर शव फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी सुनील यादव (35) पुत्र स्व. कैलाश यादव सेना के सप्लाई कोर में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। इस समय उनकी पंजाब के पटियाला कैंप में तैनाती थी। एक वर्ष पूर्व उन्होंने सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के परान छपरा गांव में जमीन खरीद कर मकान बनवाया था। वहीं उनकी पत्नी बच्चों के साथ रहती है। सुनील एक माह की छुट्टी पर 23 जनवरी को घर आए थे। रविवार की रात करीब 8 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। इसके बाद वह अपनी पत्नी से दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकले। देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो पत्नी ने मोबाइल पर फोन किया। सुनील ने दस मिनट में आने की बात कहकर फोन काट दिया। काफी देर बाद भी जब वह नहीं आए तो उनकी पत्नी दोबारा फोन करने लगी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। पत्नी ने कुछ लोगों को फोन कर सुनील के बारे में जानकारी करने की बात कही, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

सोमवार की सुबह सलेमपुर-महगरा के बीच रामपुर बुजुर्ग गांव के पास सड़क से कुछ दूरी पर गांव के लोगों ने सुनील का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के पास मिले मोबाइल नम्बर से परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। सुनील के शव के पास बाइक खड़ी थी। सुनील के सिर और आंख में गहरे जख्म थे थे। कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई नरेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि सुनील यादव की हत्या कर शव पेड़ के पास फेंका गया है। उनकी आंख फोड़ कर दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए गए हैं। चेहरा खून से लथपथ था। जवान की मौत पर पत्नी ममता, भाई योगेंद्र, रविन्द्र, नरेंद्र की रोकर बुरा हाल है। मृतक की तीन बेटियां हर्षिता, परी, आयुषी एवं एक बेटा सक्षम है।

सेना के जवान का शव सड़क के किनारे मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव देखने से प्रथमदृष्टया सड़क हादसा लग रहा है। परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा।

कपिलमुनि सिंह, क्षेत्राधिकारी, सलेमपुर

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button