निवेश के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाएं उद्योग समूह- डॉ वीरेंद्र कुमार
एरिस्ट्रोकेट,ब्यूरोक्रेट,टेक्नोक्रेट के साथ से जीआईएस की सिद्ध होगी सार्थकता- धर्मपाल सिंह
लखनऊ। उत्तरप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दूसरे दिन सेक्टोरल सेशंस के दौर में समाज कल्याण विभाग,उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ‘अफर्मेटिव एक्शन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ यानी समावेशी विकास के लिए सकारात्मक कार्रवाई सत्र का आयोजन हुआ।इस सत्र में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे,उनके साथ उत्तरप्रदेश सरकार में समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण व संजीव गोंड ,राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग,पिछड़ावर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप मौजूद रहे।
सत्र के शुरुआत में आकाश गोयनका वाइस प्रेसीडेंट सीआईआई उत्तरप्रदेश ने विचार रखे। उन्होने कहा कि वंचित समुदाय के विकास के लिए किए जा रहे उत्तरप्रदेश सरकार व समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्य प्रेरणादायक और प्रेरक है। सीआईआई इस दिशा में कार्य करने के लिए शुरू से प्रतिबद्ध है,सीआईआई वर्तमान में टाटा संस के साथ निदेशक स्व.डॉ जेजे ईरानी के नेतृत्व में कार्य शुरू किया था,इसके लिए हमने टास्क फोर्स का गठन भी किया था,और सफलतापूर्वक आज संचालित है। हम एससी एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति कार्यक्रम चला रहे हैं।सत्र कार्यक्रम में प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा अफर्मेटिव एक्शन का सीधा मतलब विकास से वंचित जनमानस को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर सशक्त बनाना है। ये अफर्मेटिव एक्शन हमारे संविधान में भी वर्णित है,विकास से वंचित जनमानस को संविधान ने समानता का अधिकार के माध्यम से काफी विश्लेषित किया है।
इस सत्र में विशिष्ट अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण व वक़्फ़ विभाग कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यहां 3 स्तर के लोग बैठे हैं,एरिस्ट्रोकेट,ब्यूरोक्रेट,टेक्नोक्रेट, तीनो ही मिलकर उत्तरप्रदेश में पूंजी निवेश करें,स्टार्टअप के माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अर्थशास्त्री की बात की जाए तो मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम लूंगा, उन्होंने कहा था उस दिन पूंजी का सच्चा निवेश होगा,जिस दिन समाज के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति ,जो शोषित और पीड़ित,उपेक्षित है,जब उसको सशक्त बना लेंगे,तभी सच्चा पूंजी निवेश माना जायेगा। उत्तरप्रदेश सरकार ने आपको अवसर दिया है प्रदेश में निवेश करने का,क्योंकि निवेश में 3 बातें महत्वपूर्ण होती हैं,व्यापार की सुरक्षा,उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था अति उत्तम है,जिसकी वजह से आपके व्यापार की सुरक्षा होगी। दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य कनेक्टिविटी है,इसके लिए उत्तरप्रदेश में बेहतर एयरवेज़,हाईवेज़,रेलवेज का जाल आपके सामने है। तीसरी बड़ी जरूरत इलेक्ट्रिसिटी, जिसकी उत्तरप्रदेश में उपलब्धता है,आपके पूंजी की सार्थकता उत्तरप्रदेश में सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट केवल उद्यम के क्षेत्र में ही नही,बल्कि उद्यम को हमारी सामाजिक व्यवस्था के साथ जोड़ते हुए,सकारात्मक कार्रवाही होनी चाहिए। इस दिशा में हमारे उद्यमियों का बहुत बड़ा रोल है।प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र में हमारे उद्योग समूह कैसे सहयोग कर सकते हैं,इसपर सोचना होगा। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सिम्बोयसिस यूनिवर्सिटी पूना महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए बताया कि सिम्बोयसिस द्वारा समाज के निचले तबके की बेटियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करके इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में उन्हें ट्रेंड करके समाज मे एक अच्छी पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही हमारे अन्य उद्यमी साथी व संगठन कर सकते हैं, ऐसा करके रोजगार तो मिलेगा ही,साथ ही आपके व्यापार और पूंजी निवेश को बहुत लाभ मिलेगा। आज योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने जो उद्यमियों को जो निवेश का अच्छा माहौल करके विश्वास दिलाया है,आप उद्यमियों का भी सामाजिक योगदान देने का ये अच्छा समय है।
कार्यक्रम के अंत मे उत्तरप्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में हमारा विचार है कि योजनाओ के माध्यम से सबका साथ सबका विकास तभी पूरा हो सकता है जब इस सामाजिक सरोकार में उद्यमियों का साथ मिलेगा।समाज कल्याण विभाग व सरकार आपके साथ हर समय खड़ी है। सत्र कार्यक्रम में टाटा बिजनेस एक्सीलेंस के जनरल मैनेजर श्रेयस देसाई,ग्लोबल सीएसआर-एचसीएल टेक की वाइस प्रेसिडेंट डॉ निधि पुंडीर,नेक्स्ट जनरेशन लीडर एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिशनर नीरज सिंह के साथ ग्रैंड वैली स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक दलेला ने अपने विचार रखे।
आगरा, अयोध्या और वाराणसी सहित 30 प्रमुख शहरों में होटल खोलेगा जापान का एचएमआई ग्रुप
यूएई के मंत्रियों ने दिया आश्वासन, 5 साल में भारत के साथ 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाएंगे व्यापार
यूपी में निवेश की बूंदें नहीं, निवेश का समंदर लाना है लक्ष्य
33 लाख करोड़ का निवेश, यूपी सरकार पर आपके विश्वास का प्रतीकः भानु प्रताप
दुनिया के बड़े से बड़े देशों से अधिक सामर्थ्य अकेले यूपी में : पीएम मोदी
देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री
सीएम योगी के नेतृत्व में निवेश के लिए ‘उत्तम राज्य’ बना उत्तर प्रदेश: जी किशन रेड्डी
जीआईएस-23 के ये तीन दिन यूपी का भाग्य बदलने वाले: गृहमंत्री अमित शाह
कभी यूपी देश की अर्थव्यवस्था को बट्टा लगाता था, आज बन चुका है ग्रोथ इंजन : राजनाथ सिंह
केशव प्रसाद मौर्य बोले- अब यूपी में कोई खास जिला नहीं, सभी 75 जिले बराबर
वाराणसी में आयोजित हुआ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, उद्यमी, अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
यूपी के विकास में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका होगी अहम: उपाध्याय
शिवरात्रि से पहले हंसराज के भजनों पर शिवनाम की मस्ती में झूम उठे श्रोता