Business

यूपी में निवेश की बूंदें नहीं, निवेश का समंदर लाना है लक्ष्य

नीदरलैंड्स कंट्री पार्टनर सेशन में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- योगी सरकार की नीतियों से निवेशकों का बढ़ा भरोसा.कहा- उत्तर प्रदेश में हैं सुरक्षा समेत किसी भी क्षेत्र में सबसे शानदार नीतियां

  • यूपी को असीमित संभावनाओं के क्षेत्र के तौर पर देख रहा है नीदरलैड्सः मार्टेन वॉन डेन बर्ग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों का स्वागत है, मगर अभी तो केवल निवेश की बूंदें टपकी हैं, हमें इसे समुद्र जैसा बनाना है। भारत में सुरक्षा समेत किसी भी क्षेत्र में सबसे शानदार नीतियां फिलहाल उत्तर प्रदेश में हैं। जीआईएस के माध्यम से कई बड़े प्रस्ताव आए हैं और हम आपको भरोसा देना चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार पूरे सरकारी तंत्र को निवेश के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय है। यह बातें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपीजीआईएस के तहत नीदरलैंड्स कंट्री पार्टनर के सेशन में कहीं। इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने नीदरलैंड्स के इंडियन हाईकमिश्नर मार्टेन वॉन डेन बर्ग का स्वागत भी किया।

उत्तर प्रदेश में भी लागू है विकास का मोदी मॉडल

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि भगवान राम के छोटे भाई शेषावतार लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ में आपका स्वागत करता हूं। पार्टनर कंट्री के तौर पर नीदरलैंड्स हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। दोनों देशों का कारोबार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यहां उत्पादन और उपभोक्ताओं की कमी नहीं है। हमें जब नीदरलैंड्स जाने का मौका मिला तो मैने पाया कि दोनों देशों का रिश्ता बेहद पुराना है। यहां अप्रवासियों में भारतीयों की संख्या एकदम दूध में चीनी घोलकर मिठास बढ़ाने वाली है। हम आपको प्रदेश में निवेश करने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है। मुझे पहले नहीं पता था कि फिलिप्स की मूल कंपनी नीदरलैंड्स की है। मुझे लगता है फिलिप्स भारत के घर-घर में पहुंचा हुआ है। मैं आपसे आह्वान करता हूं कि निवेश के हर संभव अवसर पर कार्य करें। हमारा लक्ष्य निवेशकों के मार्ग में आने वाली बाधाओं का निराकरण करना है। विकास के मोदी मॉडल को ही हम उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण रूपेण लागू करने के लिए आश्वस्त करते हैं।

उज्ज्वल है यूपी-नीदरलैंड्स का भविष्यः मार्टेन

नीदरलैंड्स के इंडियन हाईकमिश्नर मार्टेन वॉन डेन बर्ग ने कहा कि यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने की ओर चल पड़ा है। नीदरलैंड्स दुनिया की सबसे ग्लोबलाइज्ड इकॉनमी है। 3000 से ज्यादा भारतीय कंपनियां नीदरलैंड्स में कार्यरत हैं। भारत में भी हमारी हजारों कंपनियां कार्यरत हैं। हमने भारत की स्वतंत्रता को भी मान्यता दी थी। हम उत्तर प्रदेश को असीमित संभावनाओं के क्षेत्र के तौर पर देखते हैं। हम दोनों भविष्यगामी योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूपी और नीदरलैंड्स का भविष्य उज्ज्वल है और इस उज्ज्वल भविष्य के भागीदार हम सब बनें यह एक बड़ा गर्व का विषय है। मार्टिन ने हिंदी में नमस्कार से स्पीच की शुरुआत की और अंत बहुत बहुत धन्यवाद कहकर किया।

इससे पहले, सीआईआई उत्तर प्रदेश स्टेट काउंसिल के चेयरमैन एवं टेक्निकल एसोसिएट्स इंडस्ट्रीज लि. के सीईओ विनम्र अग्रवाल ने कहा कि नीदरलैंड्स ऑरेंज और भगवा में समानता है। नीदरलैंड्स हाई ट्रेड सरप्लस है। फूड प्रोसेसिंग, रीफाइनिंग व इंजीनियरिंग में अग्रणी है। फूड प्रोसेसिंग में नीदरलैंड्स और यूपी में काफी समानताएं हैं। 1.7 करोड़ की जनसंख्या और ईयू में 5वीं सबसे बड़ी जीडीपी नीदरलैंड्स को एक बड़ा इंटरनेशनल प्लेयर बनाती है। एग्रो, फूड प्रोसेसिंग समेत कई सेक्टर्स में हम साथ काम कर रहे हैं। 23 बिलियन डॉलर की दोनों देशों में साझेदारी है और नीदरलैंड्स भारत का बड़ा इनवेस्टमेंट पार्टनर है।

आगरा, अयोध्या और वाराणसी सहित 30 प्रमुख शहरों में होटल खोलेगा जापान का एचएमआई ग्रुप

यूएई के मंत्रियों ने दिया आश्वासन, 5 साल में भारत के साथ 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाएंगे व्यापार

यूपी जीआईएस 23 : ऊर्जा सेक्टर में 7 लाख करोड़ का निवेश

दुनिया के बड़े से बड़े देशों से अधिक सामर्थ्य अकेले यूपी में : पीएम मोदी

देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

यूपी में 25 हजार करोड़ निवेश करेगा आदित्य बिड़ला समूह

यूपी में करेंगे 75 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश: अंबानी

अर्थव्यवस्था में तेजी का दौर बरकरार रहेगा: चंद्रशेखरन

सीएम योगी के नेतृत्व में निवेश के लिए ‘उत्तम राज्य’ बना उत्तर प्रदेश: जी किशन रेड्डी

जीआईएस-23 के ये तीन दिन यूपी का भाग्य बदलने वाले: गृहमंत्री अमित शाह

कभी यूपी देश की अर्थव्यवस्था को बट्टा लगाता था, आज बन चुका है ग्रोथ इंजन : राजनाथ सिंह

केशव प्रसाद मौर्य बोले- अब यूपी में कोई खास जिला नहीं, सभी 75 जिले बराबर

वाराणसी में गंगा की सफाई के लिए जल्द बनेगी रिवर लेबोरेटरी

सिंगापुर की तरह व्यवस्थित और साफ सुथरे होंगे यूपी के शहर

वाराणसी में आयोजित हुआ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, उद्यमी, अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

यूपी के विकास में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका होगी अहम: उपाध्याय

शिवरात्रि से पहले हंसराज के भजनों पर शिवनाम की मस्ती में झूम उठे श्रोता

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button