State

शिवरात्रि से पहले हंसराज के भजनों पर शिवनाम की मस्ती में झूम उठे श्रोता

यूपीजीआईएस की सुबह अर्थ तो शाम रही अध्यात्म के नाम

  • पहले दिन सांस्कृतिक सांझ में अध्यात्म व संस्कृति का दिखा संगम
  • बसंत ऋतु में वंदना श्री ने ब्रज के फागुन की होली पर नाचने को किया विवश

लखनऊ । यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सुबह जहां उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से भारत का नया ग्रोथ इंजन बनाने के लिए समर्पित रही तो शाम अध्यात्म में सराबोर नजर आई। सिर्फ निवेशक ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह समेत योगी मंत्रिपरिषद के सदस्य भी भाव विभोर नजर आए। मुख्य मंच पर करीब एक घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान हर कोई भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।

हंसराज ने शिवमय किया माहौल

सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर किसी को मुंबई के भजन गायक ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम हंसराज रघुवंशी का इंतजार था, उन्होंने आते ही श्रोताओं का दिल जीत लिया। उन्होंने मंच पर आते ही माहौल को शिवमय बना दिया। सबसे पहले जय भोले नाथ…से भजनों का आगाज किया, फिर मेरा भोला है भंडारी…गाकर पूरे माहौल में जोश भर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘शिव समाए मुझमें’ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीर्घा में बैठे लोग वन्स मोर, वन्स मोर करते नजर आए।

नृत्य के माध्यम से दिखाई रामायण की झलक

लखनऊ घराने की डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव ने टीम संग कथक नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। इसमें अयोध्या में भगवान राम के जन्म से लेकर उनके माता सीता संग विवाह को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। यह प्रसंग देख सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह भी भाव विभोर नजर आए।

बसंत में बृज की होली का आनंद

बसंत के मौसम में जीआईएस की संध्या में फागुन की भी मस्ती उमड़ी। ब्रज से आईं वंदना श्री ने रंगों की होली प्रस्तुत की। आज बिरज में होरी रे रसिया आदि प्रस्तुति पर दर्शकों के दिल में उतर गईं।

कलाकारों की जुगलबंदी ने बांधा समां

कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई के बांसुरी वादक राकेश चौरसिया की प्रस्तुति के साथ हुई। उनके साथ ही बेंगलुरू के वायलिन वादक कुमारेश राजागोपालन, तबला वादक सत्यजीत तलवार, घाटम वादक बेंगलुरू के उल्लुर गिरिधर उडप्पा, मुंबई के ड्रमिस्ट गिनो राहुल बक्स, ताल वादक बेंगलुरू के प्रमाथ किरन, कीबोर्ड पर बेंगलुरू के वरुण प्रदीप और बेंगलुरू के गिटारिस्ट ब्रुथुवा भूषण कालेब ने जुगलबंदी की तो 20 मिनट तक लोग अपनी सांसें थामे इस प्रस्तुति का आनंद लेते रहे। दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया।

यूपी की जमीं पर निवेश की ललक, आसमां में ड्रोन ने दिखाई विकास की झलक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन से ही यूपी की जमीं पर जहां निवेशकों में निवेश की ललक दिखी, वहीं आसमां में ड्रोन ने विकास की झलक दिखाई। काशी, अयोध्या और मथुरा की पावन धरती समेत यूपी की गाथा भी ड्रोन शो में दिखी। रामराज्य की परिकल्पना को साकार करती यूपी की कहानी कहता ड्रोन शो दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय रहा। आजादी का अमृत महोत्सव जहां ड्रोन शो से चार चांद लगा रहा था, वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन कर जयकारे भी लग उठे। वहीं वंदे मातरम और राष्ट्रगान की धुन ने राष्ट्र भक्ति की भावना का भी संचार किया।

मोबाइल पर बनाते रहे वीडियो

उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी जब ड्रोन शो के जरिये दिखाई जा रही तो हजारों दर्शक मोबाइल लेकर वीडियो बनाकर योगी राज में अपने ‘भव्य यूपी’ पर इतरा रहे थे। विकास और निवेश के जरिये यूपी की भव्यता भी ड्रोन शो के जरिये दिखी।

दुनिया के बड़े से बड़े देशों से अधिक सामर्थ्य अकेले यूपी में : पीएम मोदी

देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

यूपी में 25 हजार करोड़ निवेश करेगा आदित्य बिड़ला समूह

यूपी में करेंगे 75 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश: अंबानी

अर्थव्यवस्था में तेजी का दौर बरकरार रहेगा: चंद्रशेखरन

यूपी जीआईएस 23 : ऊर्जा सेक्टर में 7 लाख करोड़ का निवेश

सीएम योगी के नेतृत्व में निवेश के लिए ‘उत्तम राज्य’ बना उत्तर प्रदेश: जी किशन रेड्डी

जीआईएस-23 के ये तीन दिन यूपी का भाग्य बदलने वाले: गृहमंत्री अमित शाह

कभी यूपी देश की अर्थव्यवस्था को बट्टा लगाता था, आज बन चुका है ग्रोथ इंजन : राजनाथ सिंह

केशव प्रसाद मौर्य बोले- अब यूपी में कोई खास जिला नहीं, सभी 75 जिले बराबर

वाराणसी में गंगा की सफाई के लिए जल्द बनेगी रिवर लेबोरेटरी

सिंगापुर की तरह व्यवस्थित और साफ सुथरे होंगे यूपी के शहर

वाराणसी में आयोजित हुआ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, उद्यमी, अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

यूपी के विकास में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका होगी अहम: उपाध्याय

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button