जेठमलानी को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। देश के जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बनारस बार एसोसिएशन में अलग-अलग शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की गयी। शोक सभा की अध्यक्षता बनारस बार अध्यक्ष राजेश मिश्रा व संचालन महामंत्री विनोद शुक्ला ने किया। शोक सभा मे केएलके चन्दानी, राधेश्याम सिंह, अरूण पांडेय, सभाजीत सिंह, मानबहादुर सिंह, नित्यानन्द राय, सच्चा बाबु, सुजीत यादव, सुनील गुप्ता, अनिल पाठक, प्रमोद श्रीवास्तव, अनुप चौबे,अवधेश पांडेय, राजीव गोस्वामी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, रंजीत कुमार मिश्रा समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर सेंट्रल बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर जेठमलानी के तस्वीर पर पुष्ष अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। शोक सभा की अध्यक्षता सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व संचालन महामंत्री बृजेश मिश्रा ने किया। शोक सभा मे अशोक प्रिंस, प्रेमशंकर पाण्डेय, मुरलीधर सिंह, विजय शंकर श्रीवास्तव, मनोज चौबे, शैलेन्द्र सरदार, कुलदीप सिंह, आशीष सिंह, नृपेंद्र नन्हे, मजहिरुल हक, पंकज प्रकाश पाण्डेय, रामकृष्ण पाण्डेय समेत कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।