Crime
कुशीनगर में झोपड़ी में लगी आग, एक जिंदा जला

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के मंसाछापर जटहां बाजार थाना क्षेत्र में रविवार भोर में एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग जिंदा जल गया।।पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बाजूपट्टी गांव निवासी काशी यादव (60) अपनी झोपड़ी में सो रहा था। बाहर पशुओं को मच्छरों से बचाने के लिए उसने अलाव जलाया था जिसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग पहुंचकर आग पर काबू पाते, बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। किसी तरह बुजुर्ग के शव को झोपड़ी के मलबे से बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी।(वार्ता)